Azamgarh news:मखदुमपुर का ट्रांसफार्मर जला,भीषण गर्मी से रोजेदार परेशान
रिपोर्ट:राहुल पांडे
आजमगढ़ के मखदुमपुर का ट्रांसफार्मर जला, भीषण गर्मी से रोजेदार परेशान,विद्युत उपकेंद्र मुहम्मदपुर के मखदुमपुर गांव का अचानक ट्रांसफार्मर के जल जाने से क्षेत्र में अंधेरा हो गया वहीं इस भीषण गर्मी में रोजेदारों की हालत काफी खराब हो होने लगी।ऐसे मे लोगों का कहना है की अगर ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द नहीं बदला गया तो समस्याएं काफी विकराल लें लेंगी।मिली जानकारी के अनुसार जिले के मुहम्मद विद्युत उप केंद्र के मखदुमपुर गांव में सौ केवीए ट्रांसफार्मर में आग लगने से गांव की लाइट ठप हो गई है, ट्रांसफार्मर जल जाने की वजह से रमजान के माह में कहीं बिजली नहीं बिजली गुल रहने से परेशान मुहम्मदपुर विद्युत केंद्र के मखदुमपुर के रोजेदारों ने बुधवार को बिजली विभाग के कर्मियों पर जमकर नाराजगी करते हुए विरोध जताया, लोगों का कहना है कि शासन की ओर से रमजान के दौरान कहीं भी ट्रांसफार्मर जलता है उसको सही किया जाए ताकि रोजेदारों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना ना पड़े।