Burhanpur news:कलेक्टर ने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण करने की दी सख्त हिदायत
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में लक्ष्य अनुरूप प्रगति नहीं मिलने पर जाहिर की नाराजगी,समय-सीमा की बैठक में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
बुरहानपुर/12 अप्रैल, 2023/-सभी अधिकारीगण सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संतुष्टीपूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने सभी कार्यालय प्रमुखों को दिये। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए संतोषजनक उपलब्धि नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, सभी विभाग अपनी ग्रेडिंग में सुधार लायें। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाये, लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जायेंगी। उन्होंने समय-सीमा के पत्रकों, विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रकों पर गहनता से समीक्षा करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की निकायवार समीक्षा करते हुए लक्ष्य अनुरूप प्रगति नहीं पाये जाने पर संबंधित निकाय के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी, आवेदन पत्र भरवाना सुनिश्चित किया जायें, ताकि हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित किया जा सकें। अधिकारीगण लगातार क्षेत्रों का भ्रमण करें। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने निकाय अंतर्गत वार्डवार योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए नगर निगम बुरहानपुर क्षेत्रान्तर्गत हितग्राहियों के घर-घर जाने, मतदाता सूची में मिलान करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिये। जनपद पंचायत सीईओ बुरहानपुर/खकनार को निर्देशित किया गया कि, वे प्रतिदिन कम प्रगति वाली पंचायतों की समीक्षा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को विभागीय मॉनीटरिंग करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री श्री कोमल उइके, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई, जिला परिवहन अधिकारी श्री राकेश भूरिया सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।