Satara news:कृष्णा माई ट्रस्ट कराड द्वारा संगीत कलाकारों को किया गया सम्मानित
महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित कराड शहर में कृष्णा माई यात्रा के चलते वहां पर कृष्णा माई घाट चौपाटी के यहां पर एक सिंगिंग प्रोग्राम रखा गया था जिसका आयोजन कृष्णा माई ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने किया था और यह प्रोग्राम धनंजय कुलकर्णी और सपना कुलकर्णी ने बहुत ही सुंदरता पूर्वक से प्रस्तुत किया धनंजय कुलकर्णी और सपना कुलकर्णी दोनों ने आज से 5 साल पहले 27 मार्च 2018 को अपने गुरु डॉक्टर दत्ता कुंभार के नियोजन के अंतर्गत और उनके आशीर्वाद से कुलकर्णी अकैडमी आफ म्यूजिक एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स की स्थापना की। जिसका प्रमुख उद्देश्य सिर्फ संगीत से आनंद देना एवं खुद आनंद प्राप्त करना था आज तक उन्होंने 450 से ज्यादा स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के अंतर्गत एकेडमिक ज्वाइन किया और आज यह विशेष अवसर पर उनके कुछ चंद कलाकारों को यहां पर सिंगिंग के लिए प्रस्तुत किया जिन्होंने एक बहुत ही बेहतरीन सिंगिंग का प्रदर्शन किया जिनमें प्रमुख रूप से अतुल कुलकर्णी गायत्री कुलकर्णी धनंजय कुलकर्णी सपना कुलकर्णी प्रसन्ना राव संध्या माने अर्चना इनामदार पूर्वा देशपांडे सुनील हिनोकले अनुया जोशी इन लोगों ने सभी दर्शकों को अपने संगीत से मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में कृष्णा माई ट्रस्ट के सभी सिंगर सको शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
आइए देखते हैं कराड महाराष्ट्र से हमारे प्रमुख संवाददाता पियूष प्रकाश गोर की एक खास रिपोर्ट