बैतूल:झल्लार थाना क्षेत्र बना जुआरियों के लिए नया हब जगह बदल-बदल कर रोज लग रहा 20 लाख से अधिक का दाव

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट ,

बैतूल से परतवाड़ा मार्ग स्थित झल्लार थाना इन दिनों पुलिस के लिए जैसे धन जुटाने का साधन ही बन गया है। यह बात इसलिए कहीं जा रही है कि क्षेत्र में जिन उपनिरीक्षक को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। उन पर कई तरह के आरोप लग चुके हैं। अब सूत्रों ने बताया है कि क्षेत्र में आधा दर्जन स्थानों पर हर दिन जुआरियों द्वारा लगभग 20 लाख रुपए का दाव लगाया जा रहा है। जिले के अलावा महाराष्ट्र के भी कई जुआरी झल्लार थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चलने वाले जुआघर में हिस्सा ले रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि झल्लार थानाक्षेत्र में जुआ चलना कोई नई बात नहीं है। ताप्ती के आसपास झल्लार और बैतूलबाजार थाना क्षेत्र की सीमा जुआरियों के लिए मुफीद साबित हो रही है। दो थानों के फेर में जुआरियों को पता है कि छापा नहीं पड़ेगा, लेकिन पिछले दिनों तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ चौधरी के नेतृत्व में यहां बड़ा जुआ पकड़ाया था। पुलिस ने टार्च की रोशनी में छापा मारा था। इसके पहले एक एबुंलेंस में भी इसी स्थान पर पुलिस ने छापा मारा था। इसके बाद जुआरियों ने इस अड्डें में काम कम कर दिया और नए क्षेत्र जुआ के लिए तलाश लिए हैं।

कल्लू, गब्बर समेत अन्य की टीम सक्रिय
झल्लार थाना क्षेत्र में सप्ताह में सात दिन अलग-अलग जुआ घर संचालित किए जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि जिस दिन करीबी क्षेत्र के गांव का बाजार लगता है, उसी मार्ग पर खेत या झोपड़े में जुआ संचालित हो रहा है। झल्लार, खेड़ी, आमला रोड, विजयग्राम रोड और आसपास के क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कल्लू, गब्बर, विकास, श्याम, टिंकेश, राहुल के साथ करीब सौ से अधिक जुआरी महाराष्ट्र और जिले से पहुंच रहे हैं। दर्जनों वाहन इनके आसपास हमेशा मौजूद रहते हैं।

सूत्रों ने बताया कि एक जनप्रतिनिधि का पति मनीष भी इस खेल में इन जुआरियों का प्रत्यक्ष रूप से साथ दे रहा है। पूर्व में इसके ढाबे पर भी अवैध गतिविधियां संचालित होते रही है, लेकिन पुलिस का ध्यान नहीं गया। जानकार सूत्रों ने यह भी बताया कि जुआ घर किस स्थान पर संचालित किया जाएगा, इसकी जानकारी झल्लार पुलिस को रहने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस संबंध में झल्लार थाना प्रभारी मनोज उइके को उनके मोबाइल नंबर ८७७०३९७९८२ पर काल किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।

इनका कहना…..

झल्लार थाना क्षेत्र में पहले भी जुआ घरों पर कार्रवाई हुई है। अभी यदि जुआ शुरू हुआ है तो बैतूल की टीम से कार्रवाई कराएंगे।

कमला जोशी, एएसपी बैतूल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button