आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के दिशानिर्देश मे जनपद के समस्त थानों पर तैनात उपनिरीक्षक के कार्य कुशलता कि समीक्षा कराई गई जिसमें मुबारकपुर चौकी पर तैनात राजीव कुमार सिंह चौकी प्रभारी को उतकृष्ट कार्य के लिए एवार्ड से नवाजा गया है।खबर है कि जनवरी माह सन् 23 से लेकर अप्रैल तक मुकदमों का विवेचन,जनशिकायत 81के सापेक्ष 80 का निस्तारण,लाम्वित विवेचना 19 मे से 17 का निस्तारण,निरोघातमक कार्यवाही समीक्षा, एमवी एक्ट,धारा 110जी,34 पुलिस एक्ट नगर क्षेत्र 290 आदि मामले कि वारीकियत जाँच हुई जिससे कस्बा चौकी राजीव कुमार सिंह एक माह मे तीन बार प्रस्शती पत्र पाने वाले जनपद मे एकलौते दरोगाओं मे इनका नाम है। इसके साथही डायल 112 कि रिपोर्ट मे चोरी छीनैती के मामले मे स्थानीय कस्बा पुरी तरह से निल रही उक्त बातों कि जानकारी होने पर आम जनमानस सहित विभाग के द्वारा बधाई देने का दौर शुरू हो गया है।