साहित्य मंच ने समाजसेवी विजय सिंह का किया सम्मान
आजमगढ़:हिंदी उर्दू साहित्य मंच के संरक्षक साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे के आवास न्यू दुर्गा जी कॉलोनी घोरठ पर समाजसेवी विजय सिंह का सम्मान किया गया है। साहित्य मंच के अध्यक्ष शायर ताज आजमी द्वारा सम्मान पत्र एवं संरक्षक साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। शायर ताज आजमी ने अपने शेरो शायरी के माध्यम से स्वागत किया। मंच के संरक्षक साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे ने कहा कि यह साहित्य मंच कवियों शायरों समाजसेवियों का सम्मान करता है इसी कड़ी में समाजसेवी विजय सिंह का सम्मान हुआ है। इस अवसर पर श्री पांडे द्वारा आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका आइडियल इंडिया को भी भेंट किया। अपने सम्मान से अभिभूत समाजसेवी विजय सिंह ने कहा कि आज साहित्य मंच द्वारा जो हमें सम्मानित किया गया है मैं इसके लिए आभार प्रकट करता हूं और कलाकारों साहित्यकारों को जहां हमारी जरूरत पड़ेगी हम सहयोग करने के लिए तैयार रहेंगे इस अवसर पर राहुल सिंह संजीव तिवारी मनोज पांडे आदि लोग उपस्थित रहे