Azamgarh news:विशाल जायसवाल के साथ दो अन्य गिरफ्तार पुलिस ने किया चोरी का माल बरामद,नंबर दो का धंधा करने वाले व्यापारियों में मची हड़कंप
रिपोर्ट:रोशन लाल
दरियागंज/आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना पर 14 मार्च को वादी रविन्द्र गुप्ता पुत्र विश्वनाथ गुप्ता ग्राम भगतपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि वह गल्ले का व्यवसाय करता है उसके द्वारा दिनांक 13/03/023 को गाँव से चावल की खरीदारी की गयी थी चावल 46 कुन्तल था जिसकी कीमत लगभग 90,000/- रू0 थी । रात मे दरवाजे पर गाड़ी खड़ी करके घर मे सो गया रात लगभग 3 बजे से लेकर 4.30 बजे के बीच मे अज्ञात चोरो द्वारा दूसरी गाड़ी आवेदक का सारा माल (गल्ला) लाद कर उठा ले गये और केवल 7 बोरी माल गाड़ी मे बचा था जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर 106/2023 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । जिसमे प्रकाश मे आये अभियुक्त अमित कुमार पुत्र श्री वंश राम नि0 बारोडीह थाना भुडकुड़ा जनपद गाजीपुर व चोरी का माल खरीदने वाले गल्ला व्यापारी हिमांशु जायसवाल व विशाल जायसवाल पुत्रगण हरिनारायन जायसवाल निवासीगण रासेपुर थाना तरवा जनपद आजमगढ़ को आज दिनांक 13.04.2023 को गिरफ्तार किया गया है ।जनकारी के अनुसार पटवध सरैया बाजार मे बिलरियागंज पुलिस चेकिंन्ग कर रही थी कि इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अमित कुमार किसी और घटना की रेकी करने मे सियरहा पूर्वांचल एक्सप्रेस के नीचे अण्डर पास के नीचे मौजूद है इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस जैसे ही ओवर बृज के पास पहुची जिसे देखर अभियुक्त भागने लगा तब शंका होने पर पुलिस टीम ने उस दौड़ा कर पकड़ लिया तथा नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी लिया तो उसने अपना नाम अमित कुमार पुत्र श्री वंश राम नि0 बारोडीह थाना भुडकुड़ा जनपद गाजीपुर बताया जिसके पास उपरोक्त मुकदमे मे चोरी गये माल से मिले पैसे मे से कुल 2200/ (दो हजार दो सौ रूपये ) नगद बरामद हुए । अभियुक्त के निशादेही पर माल खरीदने वाले गल्ला व्यापारी हिमान्शु जायसवाल व विशाल जायसवाल पुत्रगण हरिनारायण जायसवाल रासेपुर थाना तरवाँ जि0 आजमगढ़ को रासेपुर बाजार से मय चोरी गये खरीदे माल 8 बोरी चावल ( करीब 6 कुन्तल) के साथ समय 12.05 बजे हिरासत मे लेकर पुलिस ने जेल भेज दिया।