अतीक के बेटे असद के ढेर होते ही वायरल हुआ VIDEO,CM योगी ने एसटीएफ की पीठ थपथपाई
यूपी के प्रयाग में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को झांसी में मार गिराया गया है,(Asad, son of mafia Atiq Ahmed, who was involved in the Umesh Pal murder case in Prayag, UP, has been killed in Jhansi)असद के मारे जाने के बाद सीएम योगी का पुराना वीडियो एक बाऱ फिर वायरल हो रहा है।इस वीडियो में माफिया को मिट्टी में मिला देने की सीएम योगी ने चेतावनी दी थी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद विपक्ष के हमले का जवाब देते हुए सीएम योगी ने विधानसभा में कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.सीएम योगी की चेतावनी के बाद ही एसटीएफ ने अतीक के दो शूटरों को प्रयागराज में ही ढेर कर दिया था। गुरुवार को झांसी में अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर किया गया। इसमें अतीक के बेटे असद के साथ ही शूटर गुलाम को मार गिराया गया है.सीएम योगी ने एनकाउंटर के तत्काल बाद एसटीएफ टीम और डीजीपी को बधाई भी दी है। कानून व्यवस्था को लेकर एक बड़ी बैठक भी बुलाई गई है।वहीं योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी एसटीएफ टीम को बधाई दी है। केशव ने कहा कि यूपी STF को बधाई देता हूँ। उमेश पाल और पुलिस के दो जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था। केशव ने कहा कि 2017 के बाद अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है.किसी माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा.वहीं कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने योगी की चेतावनी को दोहराते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि मिट्टी में मिला दिया।… STF टीम को बधाई.पूर्व मंत्री और प्रयागराज से विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि योगी जी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। जो कहा वो कर दिखाया। उमेश पाल के हत्यारों पर की गई कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री और यूपी STF को बधाई.