आजमगढ़ में मजलिसए इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM)प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आए प्रधान बीडीसी सहित सैकड़ों हिंदुओं को दिलाई सदस्यता
आजमगढ़:रमजान माह में नसीरपुर बाजार स्थित इस्लामिया स्कूल पर आयोजित रोजा इफ्तार में शरीक होने आए AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने मधनापार से महा प्रधान चुने गए अनिल जैसवार के नेतृत्व में प्रधान, बीडीसी, पूर्व प्रधान सहित सैकड़ों हिंदुओं को एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण कराई, वही सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों ने पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए अनिल जैसवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन पार्टी अध्यक्ष को दिया, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि आज का दिन पार्टी के लिए बहुत बड़ा दिन है, कारण की महाप्रधान अनिल जयसवाल के नेतृत्व में खासकर सैकड़ों हिंदुओं ने पार्टी की सदस्यता ज्वाइन करके यह साबित कर दिया कि एआईएमआईएम पार्टी हिंदू मसलमान दोनों के हितों के लिए कार्य कर रही है, इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष ने महा प्रधान अनिल जैसवार को धन्यवाद दिया, बता दें कि बिलरियागंज नगर पालिका परिषद सुरक्षित सीट घोषित हुई है, और महा प्रधान अनिल जैसवार की माता भानमती देवी ए आईएमआईएम पार्टी से चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार हैं । महा प्रधान अनिल जैसवार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ श्रीनगर सिंहरहा शइयरहआं स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को पुष्पगुच्छ देने के साथ ही माला पहनाकर स्वागत किया, इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के काफिले के साथ अपनी दर्जनों गाड़ियों के साथ रोजा इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे । इस दौरान महा प्रधान के समर्थक प्रदेश अध्यक्ष व महा प्रधान के समर्थन में खूब नारेबाजी करते देखे गए । सदस्यता लेने वालों में प्रधान पीपरहां, मधनापार के बीडीसी विशाल, पूर्व प्रधान अभिषेक सिंह, मालदारी डिग्री कॉलेज के छात्र नेता गुलशन यादव सहित 111 लोगों ने सदस्यता ली ।