असद अहमद का एनकाउंटर फर्जी,पुलिस अपनी कुर्सी बचाने के लिए सरकार के दबाव में इनकाउंटर-अखिलेश यादव

Asad Ahmed's encounter is fake, police under pressure from government to save their chair- Akhilesh Yadav

माफिया गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असहद अहमद के एनकाउंटर को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav)ने फर्जी करार दिया है. अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, उत्तर प्रदेश फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है,उत्तर प्रदेश में फ़ेक एनकाउंटर करना जारी है. अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सब कुछ दाव पर रख कर सरकार के दबाव में ये घटनायें कर रहे हैं।अखिलेश यादव ने कानपुर के विकास दुबे कांड का जिक्र करते हुए कहा, आज हम मध्य प्रदेश में है. यहीं से गाड़ी गई थी और उत्तर प्रदेश में उसी के आसपास गाड़ी पलट गई थी।केवल हम लोगों ने नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की जनता ने सवाल उठाए थे. गाड़ी आख़िरकार कैसे पलट गई ? अखिलेश ने आगे कहा, उससे पहले वहाँ पर एक यादव जाती का नोजवान था. उसकी पुलिस ने मिलकर हत्या की वो भी एक फ़ेक एनकाउंटर दिखाया।Asad Ahmed Encounter: कौन है नवेंदु और विमल? जिनकी जोड़ी ने अतीक के बेटे असद-गुर्गे गुलाम का किया काम तमाम कुछ दिन पहले आपने एक वीडियो और तस्वीरें देखी होगी कि प्रशासन के बुलडोजर चलाये जाने के दौरान जलते हुए माँ बेटी मर गई. इसी तरह वहाँ पर पुलिस के एक और फ़ेक एनकाउंटर में या कस्टोडियल डेथ में मुख्यमंत्री के स्वजातीय की जान चली गई. अभी कुछ दिन पहले बलिया में किसी विवाद को लेकर एक छात्र नेता जो समाजवादी पार्टी से जुड़ा था उसकी पीट पीटकर कर जान ले ली.अखिलेश यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश फेक एनकाउंटर का उत्तर प्रदेश बन गया है. उत्तर प्रदेश में फ़ेक एनकाउंटर हो रहे हैं. अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सब कुछ दाव पर रख कर सरकार के दबाव में ये घटनायें कर रहे हैं।योगी के मिट्टी में मिलाने वाले बयान पर क्या बोले अखिलेश विधानसभा में सीएम योगी ने बीते दिनों माफियाओं और अपराधियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी, जिस पर अखिलेश यादव ने कहा, वो मेरे आमने सामने सदन की बात है।मुख्यमंत्री कहते हैं कि मिट्टी में मिला देंगे. मैं कहता हूँ बलिया में जो उनके लोगों ने मुख्यमंत्री के स्वजातीय लोगों ने एक यादव नौजवान की जान ले ली, क्या उनको मिट्टी में मिलायेंगे ? ‘संविधान अपनी जगह और क़ानून अपनी जगह है’ क्या कानपुर में जिस प्रशासन के लोगों ने पिता के सामने एक माँ बेटी की जान ले ली, क्या उनको मिट्टी में मिला देंगे ? अखिलेश ने कहा कि, ये केवल मिट्टी में मिला देने की बात एक सीमा तक सही है.अखिलेश ने कहा कि, ये लोग भेदभाव कर रहे हैं . ये सिर्फ़ चुनाव को देख रहे हैं. किस तरीक़े से समाज को बाँट दें, किस तरीक़े से असली मुद्दों को हटा दें. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में 100 में से 4 बेरोज़गार हैं, क्या आप मुख्यमंत्री की बात पर भरोसा करोगे ? अतीक के मिट्टी में तो मिल चुका हूँ वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि, वो कुछ भी कहें लेकिन संविधान अपनी जगह है, क़ानून अपनी जगह है. पहली गोली गुलाम ने चलाई, असद ने बाइक भगाई, 20 मिनट तक चले 42 राउंड फिर दोनों माफिया ढेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button