Azamgarh news:एक ही रात में दो मकानों में घुसे चोर,लाखों के जेवरात और अन्य सामान ले उड़े

आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के अषाढ़ा गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक ही रात में दो घरों से लाखों का सामान चोरी कर लिया। वहीं तीसरे घर में चोरी करने में असफल रहे,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की,पीड़ितों ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है,सरायमीर थाना क्षेत्र के असाढा गाव निवासी संतोष कुमार का परिवार सोमवार की रात भोजन के बाद सो गया,परिवार के कुछ लोग घर के बरामदे में और बहू कमरे में सोई थी, घर के पीछे शौचालय की छत पर चढ़ चोर घर में उतर गए,इसके बाद बहू का कमरा बाहर से बंद कर दिया, बगल के कमरे में रखे बक्से को तोड़कर रखे सोने,चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान उठा ले गए,रात में लगभग दो बजे बहु को बाहर जाने की जरूरत पड़ी तो बाहर से दरवाजा बंद था। फोन करके दरवाजा खुलवाया तब जानकारी हुई,इसी पड़ोसी शिवमूरत के घर में परिजन घर के बरामदे में सोए हुए थे,रात में चोर कमरा खोलकर उसमें रखे बक्से को छत पर ले कर चले गए,बक्सा को तोड़ कर सोने चांदी के आभूषण उठा ले गए, इसके साथ ही राकेश कुमार के घर में चोर घुसे.लेकिन यहां सफलता नहीं मिली। घर के सभी कमरों को बाहर से बन्द कर दिया था. इस दौरान पड़ोस में चोरी की घटन.को लेकर होने पर जानकारी हुई। घटना के बाद परिजनों ने डायल 112 पर जानकारी दी.रात में पहुंची पुलिस ने जांच की.

Related Articles

Back to top button