नकद पुरस्कार की घोषणा:आजमगढ़ के फरार 22 अपराधियों की गिरफ्तारी पर एसपी ने किया इनाम घोषित

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिले में अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है, इस अभियान के तहत 18 अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया,जबकि 4 फरार अपराधियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया है,इन फरार अपराधियों पर कई ऐसे हैं जिन पर दर्जनों गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं,इन अपराधियों की जिले की पुलिस लगातार तलाश कर रही है,पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिन 18 फरार गैंगेस्टरों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है,इन आरोपियों में दीदारगंज थाना क्षेत्र का शराब माफिया मोतीलाल गुप्ता,ह्देश कुमार यादव,श्यामलाल यादव, बालकिशुन राजभर.गणेश यादव उर्फ बुल्ला, मनोज सिंह.संजीव कुमार सिंह.इन आरोपियों पर दर्जनों आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.यह अपराधी जहरीली शराब का निर्माण और बिक्री जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं.गिरोह का आम जनमानस में भय है. सरायमीर थाना क्षेत्र में अब्दुल समद उर्फ बाबू.जावेद.सरफराज. नसीम अहमद.परवेज फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी से जमीन की खरीद फरोख्त करते हैं.रानी की सराय थाने से आरोपी सोनू नट उर्फ जावेद. संतोष यादव.संतोष पासी यह तीनों चोरी.गोवध और हत्या के प्रयास जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं.वहीं सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले कलीम और एकलाख पर पशु क्रूरता, गोवध जैसे अपराध करने का आरोप है.अतरौलिया थाना क्षेत्र के पवन यादव पर किशोरी से रेप कर हत्या के साथ साक्ष्य मिटाने के आरोप हैं.पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे चार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है,इन आरोपियों में से गैंग लीडर हमदान शेख अभुजर, अब्दुल शब्बीर और आकिब हैं,यह चारों आरोपी सरायमीर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं,इसके साथ ही यह आरोपी अपने लाभ के लिए लोगों को फंसाकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करते हैं,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button