Azamgarh news:भाजपा के जिला संयोजक का मनाया गया जन्मदिवस, बधाई देने वालों का लगा ताँता
रिपोर्ट:राहुल पांडे
आजमगढ़।बीजेपी के जिला संयोजक आजीवन सहयोग निधि को जन्मदिन पर लोगों ने दी मुबारकवाद। आजमगढ़ सिविल लाइंस स्थित होटल के सभागार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी प्रमुख जयराम उपाध्याय को जनपद के प्रतिष्ठित श्री साईं होटल में आयोजित जन्मदिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर जनपद के आइडियल जनरलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रमुख समाज सेवी जयराम उपाध्याय के जन्मदिन पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अपनी मुक्तक के माध्यम से जन्मदिन को खुशनुमा बना दिया। दीनानाथ मिश्र (प्रधान) जिला मंत्री किसान मोर्चा यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा के उपाध्यक्ष पुनीत कुमार पाठक जितेन्द्र पाण्डेय, अरविन्द कुमार पाण्डेय मीडिया प्रभारी (उपजा) आजमगढ़ (ई.) सुशील मिश्रा राहुल सिंह तोमर श्री साईं ग्रुप के डायरेक्टर अंकित उपाध्याय आरके ग्रुप के प्रमुख गुड्डू सिंह एवम् जनपद के तमाम राजनीतिक दल व सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहकर श्री उपाध्याय को बधाईयां दीं।