आजमगढ़ में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बालक की गई जान
आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव के पास लखनऊ-बलिया मार्ग पर शाम को सरायमीर की ओर से तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने सड़क पार कर रहे बालक को कुचल दिया। इसके बाद एक पेड़ से टकराकर पलट गई। जब तक लोग वहां पहुंचते स्कार्पियो सवार मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर एकत्र हुए ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं एकलौते पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।जानकारी के अनुसार ईश्वरपुर गांव निवासी प्रहलाद का 15 वर्षीय पुत्र आकाश शनिवार को किसी काम से बाजार आया हुआ था। काम खत्म कर वह घर जा रहा था। इस बीच शाम को साढ़े चार बजे के करीब सरायमीर की तरफ से तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने आकाश को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बालक को कुचलने के बाद स्कार्पियो सवार वहां से भागने का प्रयास करने के चक्कर में गाड़ी पेड़ से टकरा कर पलट गई। इसके बाद स्कार्पियो सवार मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर भेज दिया। जबकि परिजनों से तहरीर लेकर थाने लेकर चली। पुलिस गाड़ी के जरिए उसके मालिक का पता करने में जुटी थी। उधर मृत बालक आकाश तीन बहनों में सबसे छोटा था। आकाश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।