लोक सेवा आयोग प्रयागरज के स्थापना दिवस पर किया गया निःशुक चिकित्सा शिविर का आयोजन

 

रिपोर्ट:रोशन लाल

राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज, हिम्मतगंज, प्रयागराज द्वारा आज दिनांक 1 अप्रैल 2024 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज की स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज में निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोक सेवा आयोग के कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की चिकित्सीय जांच एवं उपचार के साथ निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। इस शिविर में गठिया के रोगियों के लिए हिजामा, दलक और अन्य सहायक उपचारों का उपयोग किया गया। कैंप में सुबह से शाम तक मरीजों की भीड़ लगी रही। लगभग 250 रोगियों का उपचार किया गया और 70 रोगियों का विभिन्न उपचारों से इलाज किया गया। इस संबंध में रोगियों की प्रतिक्रिया काफी अच्छी रही। हिजामा और दलक के बाद रोगियों को काफी राहत मिली और उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के तुरंत बाद उन्हें लाभ का अनुभव हुआ।आयोग के अध्यक्ष श्री संजय श्रीनेत महोदय और अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद शिविर का निरीक्षण किया और यूनानी अवशाधियों एवं उपचारों का अवलोकन किया और परिणामों से प्रभावित हुए। अध्यक्ष महोदय ने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी लोग उपवास की स्तिथि में यह पुण्य का कार्य कर रहे हैं। इस शिविर में राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वसीम अहमद स्वयं उपस्थित रहे और उनके मार्गदर्शन से ही यह शिविर सफल रहा। इस शिविर में डॉ. बिलाल अहमद, डॉ. बुशरा आफताब, डॉ. ओसामा अहमद, डॉ. मुहम्मद खालिद, डॉ. आफरीन सिद्दीकी, डॉ. राफे अखलाक अंसारी, डॉ॰ मुबश्शिर अब्बास सहित डॉक्टरों की टीम तथा स्नातकोत्तर छात्रों में डॉ. सलीम अहमद, डॉ. सबीह, डॉ. आलिया, डॉ. जावेद ख़ान और फार्मासिस्ट श्री अख्तर, इरशाद, मसूद अहमद के साथ अमन सिंह और बदरुददुजा ड्राइवर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button