आजमगढ़ में नाराज़ बेटे ने माता पिता और बहन का कुल्हाड़ी से किया कतले
आजमगढ़ में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि कंधरापुर थाना क्षेत्र के धनराशि गांव में एक युवक ने पारिवारिक विवाद में अपने माता-पिता और 13 वर्षीय बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें तीनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.Triple murder created sensation in Azamgarh. It is being told that in Dhanrashi village of Kandrapur police station area, a youth attacked his parents and 13-year-old sister with an ax in a family dispute, in which all three died. After this incident, there was chaos in the area. After the information, the police reached the spot and took stock. Police has started investigation by taking possession of the dead body.घटना के बारे में एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि कप्तानगंज अंतर्गत धनधारी गांव से सूचना मिली कि 20 वर्षीय राजन सिंह ने अपने पिता भानु प्रताप सिंह, माता स्मिता सिंह और 13 वर्षीय बहन की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी है. आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है।सूचना के बाद तत्काल एसएचओ, सीईओ। एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे,आईजी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है।