Burhanpur news:किसानों ने मक्के में पॉयनियर पी3567 को कहा गर्मी में उत्पादन की सबसे अच्छी किस्म कम खर्चे में अधिक उत्पादन

रिपोर्ट:राहुल खंडेराव

बुरहानपुर/मध्यप्रदेश:सीजन की प्रमुख फसलों के बाद मक्का का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है। मक्का की उपयोगिता को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा इसका उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों की ओर से इसकी कम पानी में अधिक उत्पादन देने वाली किस्में विकसित की गई हैं। इन किस्मों की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इनमें कीट-रोग आदि कम लगते हैं। जैसा कि गर्मी का सीजन शुरू होने वाला है और कही कही मक्का की बुवाई भी इसी सीजन में की जाती है। ऐसे में किसान मक्का की उन्नत किस्म का चयन कर कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं।बुरहानपुर जिले के खकनार में एक किसानों ने मक्का की पायनियर किस्म को सर्वश्रेष्ठ बताया है एक किसान से पूछने पर किसान ने बताया कि पॉयनियर मक्का ऐसी किस्म की फसल है जिसमे कम लागत में अधिक उत्पादन लिया जाता है ।

पायनियर कंपनी के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज बुरहानपुर जिले के खकनार में भूषण प्रकाश चौधरी के खेत में कंपनी के कर्मचारियों द्वारा आज एक कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन से की गई उसके बाद पॉयनियर कंपनी में कार्यरत दो जिले के अध्यक्ष राहुल चौधरी द्वारा पायनियर मक्के पी- 3567 की गुणवत्ता एवं किस्म के बारे में किसानों को जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि अच्छी फसल या उत्पादन लेने के लिए पांच मूल मंत्र या उपाय है । अगर इन उपायों के अनुसार हम फसल लगाए तो पी – 3567 बेजोड़ बेमिसाल गर्मी के मौसम में लेने वाली मक्का की वेराइटी है ।यह एकड़ 35- 40 क्विंटल का उत्पादन वाली बेजोड़ और बेमिसाल वेराइटी है।इस कार्यक्रम में आसपास के पांच गांव के किसान मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button