STF के हत्थे चढ़ा यूपी पुलिस पेपर लीक का मास्टरमाइंड,पहले भी कई एग्जाम पेपर लीक करवा चुका है

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि राजीव नयन मिश्रा पहले भी कई बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक कर चुका है और जेल जा चुका है। यूपी पुलिस और एसटीएफ कई दिनों से उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी.The main accused in the UP Police Constable Recruitment Examination paper leak case has been arrested. The Noida unit of the UP STF has arrested Rajiv Nayan Mishra, the main accused in the paper leak case. It is learned that Rajiv Nayan Mishra has already leaked papers of several major examinations and has gone to jail. UP police and STF had been conducting raids in search of him for several days.About 4.8 million youth had tried their luck in the UP Police Constable Recruitment Examination but the exam had to be canceled due to paper leakage. Police have been trying to nab the accused in the paper leak since the constable recruitment was cancelled. More than 300 accused have been arrested in the case. According to information, the paper of the constable recruitment examination was leaked from a printing press. As soon as the paper left the printing press and reached the company that transported it, it leaked. The constable recruitment examination was held in Uttar Pradesh on February 17-18. More than 60,000 posts were recruited. Massive examinations were held in several districts of UP. Young people came not only from UP but also from Madhya Pradesh, Rajasthan and Bihar to participate in these recruitments. But the paper of the constable recruitment examination had already been leaked. Many videos and photos were going viral on social media. The UP government had canceled the constable recruitment examination and handed over the matter to the UP STF. Police Recruitment and Promotion Board DG Renuka Mishra was also removed from her post after the paper leak. Recently, UP DGP Prashant Kumar had said that Rajiv Nayan had already leaked several competitive examination papers. The recent RO/ARO examination paper has also been leaked. . . . . The DGP said 396 people have been arrested so far in the constable recruitment paper leak case. Of these, 54 have been arrested by the UP STF.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 48 लाख युवाओं ने अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। कांस्टेबल भर्ती रद्द होने के बाद से ही पुलिस पेपर लीक के आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। मामले में 300 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर एक प्रिंटिंग प्रेस से लीक हुआ था. जैसे ही पेपर प्रिंटिंग प्रेस से निकलकर उसे ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी तक पहुंचा, तो वह लीक हो गया. पहले से रची गई थी पेपर लीक की योजना गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 17-18 फरवरी को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली गईं। यूपी के कई जिलों में बड़े पैमाने पर परीक्षाएं हुईं। इन भर्तियों में हिस्सा लेने के लिए सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार से भी युवा आए। लेकिन सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर पहले ही लीक हो चुका था.सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे थे. यूपी सरकार ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी और मामला यूपी एसटीएफ को सौंप दिया था. पेपर लीक के बाद पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा को भी उनके पद से हटा दिया गया था। हाल ही में यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा था कि राजीव नयन पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कर चुके हैं। हाल ही में हुई आरओ/एआरओ परीक्षा का पेपर भी लीक होने की बात सामने आई है। . डीजीपी ने कहा कि कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक 396 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 54 को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है.



