आजमगढ़:मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लगाई गई चौपाल…
रिपोर्ट:रिंकू चौहन
आजमगढ़:मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लगाई गई चौपाल…343 अतरौलिया विधान सभा के बूथ संख्या 264 पं.भवन अरहरिया में विधानसभा/ लोकसभा में पूर्व में हुए सबसे कम मतदान के दृष्टिगत चौपाल लगाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया.
मतदाताओं को बूथ पर ससमय पहुंच कर मतदान करने हेतु 10 व्यक्तियों की बुलावा टोली तैयार की गई और उन्हें निर्देशित किया गया कि मतदान तिथि 25 मई 2024 के दिन घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु बूथ पर भेजेंगे.
उपजिलाधिकारी बुढनपुर द्वारा बताया गया कि पिछले विधानसभा/ लोकसभा चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले 20 बूथों का चयन किया गया है। उक्त बूथों पर विशेष रूप से फोकस करते हुए चुनावी चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।आयोजित चुनावी चौपाल में उपजिलाधिकारी बुढनपुर के साथ क्षेत्राधिकारी बुढनपुर, तहसीलदार बुढनपुर, नायब तहसीलदार गण आदि उपस्थित रहे।