आजमगढ़:ट्रांसफार्मर की चिंगारी से लगी आग, लगभग 30 बीघे गेहूं की फसल जलकर हुई राख

आग बुझाने में जुटे कंबाइन चालक गुरु सेवक के लोग हुए कायल

 

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल

महराजगंज (आजमगढ़)स्थानीय थाना क्षेत्र के झोंटीपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर बस्ती के पास लगे ट्रांसफार्मर की चिंगारी से 85 लोगों की लगभग 30 बीघे तैयार गेहूं की फसल जल कर राख हो गई ।लोगों के अनुसार दोपहर लगभग 2:00 बजे कुछ क्षण के लिए विद्युत आपूर्ति हुई तो झोंटीपुर गांव की बस्ती के पास लगे ट्रांसफार्मर से एक चिंगारी निकली जो पास स्थित गेहूं के खेत में गिरी और तैयार गेहूं की फसल में आग लग गई । खेत के बीच से धुआं उठता देख जब तक लोग कुछ समझ पाते पछुआ हवाओं ने आग को इस कदर तीव्रता प्रदान किया कि मात्र 40 मिनट में ही झोंटीपुर, कस्बा खास और रघुनाथपुर तीन गांवों के सिवान में स्थित 30 बीघे की फसल जलकर राख हो गई । उसी सिवान में पंजाब निवासी गुरु सेवक सिंह अपनी कंबाइन मशीन से शिवनारायण मिश्र के खेत में गेहूं की कटाई कर रहा था । उसने साहस का परिचय देते हुए जान माल की परवाह किए बगैर आग पर काबू पाने के लिए जलती हुई आग के बीच से कंबाइन मशीन को दौड़ना शुरू कर दिया । यह देख आस पास के कुछ किसान भी अपना ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए और जल रही आग के चारों तरफ जुताई करना शुरू कर दिया । जुताई से निकली मिट्टी को भीड़ ने आग पर फेंकना शुरू किया जिससे आग पर नियंत्रण हो गया तभी फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गयी जिसने आग को पूरी तरह बुझाने का काम किया । अगलगी कि इस घटना में राहुल मिश्र, शिवकुमार यादव, घिराऊ सिंह, पवन, जगदंबा मिश्र, जयप्रकाश मिश्र, शत्रुघ्न मिश्र, द्वारिका मिश्र, जंग बहादुर यादव, साधू यादव, सहित कुल 85 लोगों की फसल जलकर राख हुई है । बहुत से ऐसे भूमिहीन काश्तकार हैं जिन्होंने अपने परिवार की जीविका के लिए कुछ भूमि बंटाई पर लेकर खेती किया था जिनकी मेहनत की कमाई दो-चार दिन में उनके घरों में चली जाती । लेकिन मात्र एक चिंगारी ने उनके परिवार का निवाला छीन लिया । कंबाइन चालक के साहसिक प्रयास की सराहना किसी की जुबान पर थी । घटना के पश्चात मौके पर नायब तहसीलदार सगड़ी रंजीत बहादुर ने पहुंचकर राजस्व कर्मियों को किसानों के नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया । राजस्व निरीक्षक उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय लेखपाल अंतू प्रसाद, महेश यादव, अखिलेश मौके पर पहुंचकर सर्वे किया और और शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button