Azamgarh news:जेबी एस एस सोशल एंड एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।जेबीएसएस सोशल एन्ड एजुकेशनल फाउंडेशन आजमगढ़ द्वारा ठेकमा ब्लाक के तियरी मनीराम में अंबेडकर जयंती व पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया, जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए। कार्यक्रम में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्ष एवं उनके द्वारा दिये गए योगदान पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। तत्पश्चात जेबीएसएस सोशल एण्ड एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा 2 अप्रैल को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अंशिका प्रजापति को रेंजर्स सायकिल , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विकास यादव को समसैग मोबाइल एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अंकित कुमार को शोनाटा कलाई घड़ी एवं 60 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद संगीता आजाद द्वारा दिया गया। जिसमे दीवाल ,घडी ,मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया। तत्पश्चात शिक्षकों को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित पुस्तक व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद संगीता आजाद ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर कहा कि मुझे मानने के बजाए मुझे पढ़ने की जरूरत है आज उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। जिसके लिए शिक्षा बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा हुआ दहाड़ेगा विशिष्ट अतिथि के रुप में
खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया मुकेश कुमार ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को बधाई दिया।
जेबीएसएस सोशल एंड एजुकेशनल फाउंडेशन के अध्यक्ष नीतेश कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व ज्ञान दिवस के उपलक्ष में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कुल कक्षा तीन से 12 तक के छात्र छात्राओं ने परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें 12 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी जिसका उद्देश्य था कि छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना और उनके अंदर प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने की भावना को पैदा करना है,इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद, नितेश कुमार , बालजीत, रोहित , नीतेषू, अखिलेश , संजीव,डॉ विनय कुमार,पिंटू, संदीप, मुकेश, समाज सेवी राम अवतार स्नेही,साहब लाल मास्टर,कमलेश यादव प्रधान, शशिकला प्रधान, पंकज,सर्वेश कुमार, वरुण सरोज, कमलेश कुमार प्रवक्ता, चंद्रदेव राम, इंद्रमणि, निर्मला ,सूरज, सागर ,आकाश,आशीष, शिखा,पूजा, मुस्कान आदि लोग उपस्थित थे