बलिया:समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत अभिप्रेरणा शिविर का आयोजन

रिपोर्ट: संजय सिंह
चिलकहर/बलिया:समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत अभिप्रेरणा शिविर का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय असनवार शिक्षा क्षेत्र चिलकहर बलिया पर किया गया। मुख्य अतिथि श्री बलवंत सिंह एवं वार्डेन श्रीमती नीलिमा सिंह द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन , माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि बलवंत सिंह ने बालिकाओं को अभिप्रेरित किया । अपने संबोधन में प्रत्येक बालिकाओं को एक लक्ष्य निर्धारित करने एवं उसे प्राप्त करने के लिए पूरे मनोयोग एवं उर्जा का प्रयोग और प्रयास करने का मंत्र दिया। स्कूल चलो अभियान में शत प्रतिशत नामांकन पर बल दिया गया।इसके उपरांत वार्षिक परीक्षा के उपरांत परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बालिकाओं को मेडल और पुरस्कार प्रदान किया गया। वार्डेन श्रीमती नीलिमा सिंह द्वारा विद्यालय की उपलब्धि और बालिकाओं को नियमित विद्यालय में ठहराव पर बल दिया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना के साथ साथ बहुत सुंदर मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर शिवजनम यादव,मनोज कुमार त्रिपाठी, नागेन्द्र राम, शैलेन्द्र कुमार, रेनू तिवारी,सीमा गुप्ता एवं बालिकाओं के माता-पिता एवं अभिभावक शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रागिनी सिंह द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का आभार विवेक कुमार शर्मा लेखाकार द्वारा व्यक्त किया गया। सभी अभिभावकों को जलपान एवं अल्पाहार प्रदान कराया गया और कार्यक्रम का समापन किया गया।


