आजमगढ़:पुलिस के हत्थे चढ़े मोटरसाइकिल चोर,चोरी की 07 मोटर साइकिल व अवैध असलहा व कारतूस बरामद
रिपोर्ट: अशहद शेख
आजमगढ़: कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह (05 अभियुक्त) गिरफ्तार; चोरी की 07 मोटर साइकिल व अवैध असलहा व कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया, रविवार को प्र0नि0 शशि मौलि पाण्डेय, उ0नि0 राज नरायन पाण्डेय, उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल, मय हमराह द्वारा मुखबिर खास सूचना पर राजघाट तिराहे से 05 अभियुक्त 1. रवि गौड़ पुत्र शिव प्रसाद गौड़ निवासी अमड़ी गोविन्द साहब थाना कटका जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 19 वर्ष, 2. नीरज निषाद पुत्र धनश्याम निषाद निवासी ग्राम इमादपुर इन्दईपुर थाना बसखारी जिला अम्बेडकर नगर उम्र 20 वर्ष, 3. मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद फिदा हुसैन निवासी माधोपुर थाना जहागीरगंज जिला अम्बेडकर नगर उम्र 19 वर्ष , 4. चमन कुमार पुत्र अमरजीत निवासी देवरिया बुजुर्ग थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 22 वर्ष , 5. विशाल विश्वकर्मा पुत्र सत्य नारायण विश्वकर्मा निवासी बैरी बुजुर्ग थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 19 वर्ष को समय 3.45 बजे गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त रवि गौड़ पुत्र शिव प्रसाद गौड़ व नीरज निषाद पुत्र धनश्याम निषाद के कब्जे से 02 अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस व 1 मोटर साइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर राजघाट पुल के नीचे से 06 और मोटर साइकिल बरामद किया गया।
➡बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतावाली पर मु0अ0सं0 198/24 धारा 411,413,414,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत किया गया है। अवैध असलहा व कारतूस बरामदगी के आधार पर अभियुक्त रवि गौड़ पुत्र शिव प्रसाद गौड़ व अभियुक्त नीरज निषाद पुत्र धनश्याम निषाद के विरूद्ध थाना कोतवाली पर क्रमशः मु0अ0सं0- 199/2024 व 200/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. रवि गौड़ पुत्र शिव प्रसाद गौड़ निवासी अमड़ी गोविन्द साहब थाना कटका जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 19 वर्ष,
2. नीरज निषाद पुत्र धनश्याम निषाद निवासी ग्राम इमादपुर इन्दईपुर थाना बसखारी जिला अम्बेडकर नगर उम्र 20 वर्ष,
3. मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद फिदा हुसैन निवासी माधोपुर थाना जहागीरगंज जिला अम्बेडकर नगर उम्र 19 वर्ष ,
4. चमन कुमार पुत्र अमरजीत निवासी देवरिया बुजुर्ग थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 22 वर्ष ,
5. विशाल विश्वकर्मा पुत्र सत्य नारायण विश्वकर्मा निवासी बैरी बुजुर्ग थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 19 वर्ष
बरामदगी का विवरणः (07 मोटरसाइकिल व अवैंध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस)
1. मोटरसायकिल बजाज डिस्कवर
2. बजाज प्लेटिना
3. हीरो स्प्लेण्डर
4. मोटरसायकिल बजाज प्लेटिना रंग काला
5. मोटरसायकिल स्प्लेन्डर प्रो
6. मोटरसायकिल बजाज सीटी 100
7. हीरो होन्डा पैशन
8. अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर,गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमारा एक गिरोह है, जिसका मुखिया रवि गौड़ है उसका एक नाम शिवदत्त भी है । हम सभी लोग मिलकर गाड़ियों की चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर , इन्जन नं0 , चेचिस नं0 खराब कर गाड़ियों को सस्ते दाम , 4-5 हजार रूपये में बेच देते हैं । जो पैसा मिलता है, उसको आपस में बांट कर खर्च करते हैं । हम सभी लोग मिलकर जनपद अम्बेडकर नगर, बस्ती, गोरखपुर, मऊ तथा आजमगढ़ में गाड़ियों की चोरी करते हैं । चोरी करने के बाद गाड़ियों को एक स्थान पर इकट्ठा कर, नम्बर प्लेट बदलकर के ग्राहकों की तलाश कर बेच देते हैं । वर्ष 2023 में एक स्पेलेण्डर मोटर साइकिल UP50AX8747 कचहरी के पास से चोरी किए थे ।