Azamgarh news:पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बैटरी चोर गिरफ्तार,पैर में लगी गोली
आजमगढ़ में पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बैटरी चोर संतोष सिंह को गिरफ्तार किया है। दो दिन पूर्व जिले की जहानागंज थाने की पुलिस ने जिले के मोबाइल टॉवरों से बैटरी चोरी करने वाले 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था। इसमें तीन आरोपी फरार हो गए थे।फरार तीनों आरोपियों पर जिले के एसपी अनुराग आर्य ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। इस घटना के मुख्य आरोपी संतोष सिंह को आज मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि फरार अन्य दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।मामले का खुलासा करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस को चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक से आ रहे लोगों को रुकने का इशारा कियाजिसके बाद आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया,पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी जबकि दो साथी फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है,गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष सिंह पुत्र चन्द्र प्रकाश सिंह तिलहुवां निजामाबाद के रूप में हुई है। आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी था। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी, इसके साथ ही जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी के ऊपर 23 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, आरोपी हिस्ट्रीशीटर है,