आजमगढ़:लोक सभा चुवाव के मद्देनजर अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक
रिपोर्ट:शिवम सिंह
मार्टिनगंज तहसील सभागार में लोकसभा समान्य निर्वाचन चुनाव 2024 को लेकर संबंधित अधकारियो की महत्वूर्ण बैठक हुई जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी बूथों पर एनस्योर मिनिमम फैसलटीज के बारे में बताते हुए कहा की सभी बूथों पर लाईट ,पंखा,इंटनेट कनेक्शन, रैम्प, पर्याप्त फर्नीचर,सौचालय व पेय जल की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा वहीं एडिसनल एसपी चिराज जैन ने समस्त थानों से आए थानाध्यक्षों को निर्देशित किया चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु क्षेत्र में आय दिन भ्रमण करें अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कराएं वहीं उपजिलाधिकारी श्री मति नंदिनी शाह ने समस्त राजस्व कर्मचारियों व 22 वो सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया की सभी क्रिटिकल एवं संवेदनशील बूथों की जांच करें यदि चुनाव को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने में कोई भी समस्या नजर आए तो तत्काल अवगत कराएं जिससे समय रहते समस्या का निस्तारण किया जा सके जहां बैठक में उपस्थित रहे डीसी मनरेगा,तहसीलदार राजीव कुमार,नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह,सेक्टर पुलिस ऑफिसर,सी ओ फूलपुर, आरो लालगंज , तहसील क्षेत्र से जुड़े थानाध्यक्ष दीदारगंज,बरदह,गंभीरपुर, सरायमीर आदि