Azamgarh news:घर के सामने सीसी रोड का रास्ता अवरुद्ध करने पर गाली गुप्ता व मारपीट के संबंध में छह लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम सोकहना आइमा के रहने वाली कविता पत्नी राम शब्द प्रजापति मैं जीयनपुर कोतवाली पहुंचकर अपने पाटीदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है कविता का आरोप है कि हमारे दरवाजे के सामने जो सीसी रोड बना है उस पर बगल के लोगों ने रास्ता अवरुद्ध कर दिया मना करने पर गाली गुप्ता दिया व मारने पीटने के लिए घर में तक दौड़ाया शोर करने पर हमारे सास ससुर आए उनको भी धमकाया जीयनपुर कोतवाली में दर्ज कराए हुए मुकदमे में 6 लोगों के खिलाफ जिसमें कमलेश, किशन, दयाराम प्रजापति, अभिषेक प्रजापति, सहाराम व श्री प्रकाश के नाम से धारा 34, 323, 504, 452, 352, व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है