बलिया धौर्य और अनुशासन से होते है लक्ष्य की प्रप्ति – कुलपति

रिपोर्ट संजय सिंह

बैरिया, बलिया । सी0बी0सी0 बोर्ड द्वारा संचालित ए बी एस इंटरनेशनल स्कूल (करमानपुर ) का उद्घाटन मंगलवार को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति डा संजीव कुमार गुप्ता ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में ऐसे विद्यालयो की जरुरत है। छात्र-छात्राओं को इस संस्था का अधिकाधिक लाभ मिले, इसके लिए विद्यालय परिवार को हमेशा प्रयासरत रहना होगा। कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता की जरुरत है। विद्यालय पूरे मनोयोग से छात्र हित में कार्य करेगा, ऐसी आकांक्षा एवं अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए सबसे पहले धैर्य की जरूरत होती है, इसके साथ जुड़ा है अनुशासन जो समय पर काम करने और निर्णय लेने के लिए जरूरी है। इन दोनों के होने से समझ में आता है कि एक टीम की तरह काम करना ही हमें हमारे लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा सकता है। इसमें दूसरे की बात सुनना और समझना तथा अपनी ही जिद्द पर अड़े न रहकर तर्कसंगत ढंग से अपनी बात को प्रमाणित करने की कला भी आती है। इसके साथ ही और बहुत-सी अन्य बातें हैं जो हमें एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने के लिए तैयार करती हैं, जैसे परिवार और समाज में अपने से बड़े और अनुभवी लोगों का उचित सम्मान, व्यवहार में शालीनता और जो हमसे कम हैं, कमजोर हैं उनके प्रति सहानुभूति रखते हुए अपने व्यवहार से यह दर्शाना कि वे जीवन में अकेले नहीं हैं, हम भी उनके साथ हैं क्योंकि परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, उद्देश्य यही है कि देश, समाज, परिवार और फिर स्वयं के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ जीवनयापन किया जाए। ये सब बातें कहने-सुनने में बहुत आसान लगती हैं लेकिन इनका पालन करना कठिन तो है ही, साथ में उनके अनुरूप अपने आचरण में बदलाव लाना भी किसी दुर्गम रास्ते से निकल कर आने से कम नहीं है। यह भी सत्य है कि इन रास्तों पर चलकर अपने लक्ष्य को पाना आसान हो जाता है और व्यक्ति जीवन में जो कुछ भी करना चाहे या पाना चाहे, उसमें सफल हो जाता है।मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह मंटन विद्यालय के प्राचार्य सुनील सिंह संध्या आनंद रितिका डे लालसाहब सिंह सर्वेश सिंह अनंत यादव रोशन गुप्ता अरविन्द सिंह सेंगर अरुण सिंह अंजली सिंह हरेन्द्र सिंह कृष्णा मिश्र साक्षी तिवारी सहित बड़ी संख्या में विविध क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button