Azamgarh news:सरकार के निर्देशों का पालन स्कूल चलो अभियान की निकली रैली
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार आजमगढ़:स्कूल चलो अभियान से गुंजा शिक्षा क्षेत्र मोहम्मदपुर सरकार द्वारा शिक्षा के अस्तर को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में कड़ाई से पालन करने के लिए दीया निर्देश ग्रामीण स्तर से लेकर शहर तक अपने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर गरीब ,कमजोर ,मजदूरों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ें सरकार द्वारा शिक्षा के प्रति सभी बच्चों को मिड डे मील ड्रेस जूता मौजा आदि सभी सुविधा देने का काम कर रही है जिससे प्रदेश में कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रह जाए इसी क्रम में 19 अप्रैल बुधवार को सुबह 8:00 बजे शिक्षा क्षेत्र ब्लॉक मोहम्मदपुर के कंपोजिट विद्यालय रानीपुर रजमो, प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय, तथा प्राथमिक विद्यालय रामपुर के बच्चों की संयुक्त स्कूल चलो अभियान रैली को खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदपुर श्री राकेश कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रानीपुर रजमो श्री मान सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक श्री राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्रधानाध्यापक रामपुर घनश्याम उपाध्याय के नेतृत्व में, नोडल संकुल शिक्षक श्री अंजनी मिश्रा, रमाकांत भारतीय, महेंद्र कुमार,धर्मेंद्र, ज्ञानप्रकाश सिंह, सौम्या पाण्डेय, अभिनव त्रिपाठी, शालिनी मिश्रा,मंजू यादव,सरिता, सुनीता, सुजीत सिंह,तथा सम्मानित ग्राम वासियों के द्वारा रानीपुर रजमो, पहले पुर , खाडेपुर ,रामपुर ,अंबेडकर मोड़ ,सिधारी गंज आदि क्षेत्रों में घर घर जाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान से ग्राम वसियों को अवगत कराते हुए अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागृत कराया गया और बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए आग्रह किया गया । इस अवसर पर सभी लोगो ने ग्रामवासी से अपील किया की अब परिषदीय स्कूल में शिक्षा का स्तर बहुत अच्छा हो गया है, बड़ी संख्या में बच्चो का प्रवेश परिषदीय स्कूल में कराएं रैली में विद्यालय के बच्चों ने झंडा बैनर के साथ आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे , अनपढ होना है अभिशाप अब ना रहेंगे अंगूठा छाप, पापा सुनो विनय हमारी पढ़ने की है उम्र हमारी ,पढ़ेंगे पढ़ाएंगे उन्नत देश बनाएंगे, मेरा भारत करे पुकार शिक्षा है सबका अधिकार, घर घर मैं दीप जलेगा हर बच्चा स्कूल चलेगा ,पढ़ी लिखी नारी घर की उजियारी आदि नारे लगाते हुए बच्चों के साथ अध्यापकों ने भ्रमण किया,