Azamgarh news:नम आंखों के साथ संपन्न हुआ विदाई समारोह

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज/आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय महुला से सेवानिवृत शिक्षिका राजमति देवी( सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय महुला शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ आजमगढ़) 31 मार्च 2023 को अपना कार्यकाल पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुई। उनका सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय महुला पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा देवी की दक्षता और संचालन तारा प्रसाद यादव शिक्षक ने किया। विदाई व सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।सम्मान समारोह में सर्वप्रथम सरस्वती माता के प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक दहचन्द सिंह , विजय चंद्र सिंह (सेवानिवृत्त शिक्षक) तथा नान्हक सिंह(सेवानिवृत्त शिक्षक) ने अपने विचार रखें ।उसके बाद न्याय पंचायत काँखभार के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा राजमती देवी जी को माल्यर्पण तथा उपहार दे के सम्मानित किया गया ।जिससे राजमती देवी भावविभोर हो गई। और उनकी आंखें नम हो गई। तत्पश्चात प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र राय द्वारा उद्बोधन करते हुए बताया गया कि सेवानिवृत्त होना हर एक सरकारी कर्मचारी के जीवन का एक हिस्सा है ,हमें इससे आगे बढ़कर अब अपना एक नया जीवन आरंभ करना है और स्वस्थ एवं सुखमय जीवन व्यतीत करना है। शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता वह हमेशा समाज की सेवा में लगा रहता है।कार्यक्रम के दौरान दिनेश कुमार पाण्डेय, अंशु राय,अविनाश शाही,तारा प्रसाद,अरविंद कुमार,अवधेश कुमार, ओमकार सिंह,पूजा राय,अरुणिमा सिंह,निधी पाण्डेय,शशिकला राय,दामयन्ति, अंजू देवी,विनोद गोंड,अनामिका राय,राजमती देवी,अजय राय इत्यादि लोग उपस्थित रहें।उपस्थित शिक्षक और शिक्षिकाओं ने सेवानिवृत्त हुए अध्यापिका को उपहार भेंट किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा राय ने आए हुए सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button