बलिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन व सामूहिक एकत्रिकरण कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट संजय सिंह
रसड़ा (बलिया)नव वर्ष सत्सवंर प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 14 अप्रैल दिन रविवार को अपराह्न 3:00 बजे से पथ संचलन एवं सामूहिक एकत्रिकरण का कार्यक्रम स्थानीय मथुरा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया है।उक्त आशय की सूचना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह श्री संजय सिंह ने देते हुए बताया की इस कार्यक्रम में रसड़ा नगर, रसड़ा खंड एवं चिलकहर खंड के कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश में सम्मिलित रहेंगे। इस कार्यक्रम को गोरक्ष प्रांत के प्रांतीय कार्यवाह श्री विनय जी संबोधित करेंगे ।उन्होंने क्षेत्र के स्वयंसेवको से पूर्ण गणवेश में सम्मिलित होने की अपील की है।