कैरियर गाइडेंस विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन
बलिया: दिनांक 10 अप्रैल 2024 को श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय चितबड़ागांव बलिया में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा कौशल विकास के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में श्री अमन जी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान परिवेश में कंप्यूटर की उपयोगिता के द्वारा एकाउंट, बैंकिंग एवं फाइनेंस के क्षेत्र में ज्ञान को विकसित करके अपने कैरियर को बनाया जा सकता है दूसरे वक्ता के रूप में श्री आशुतोष राय ने अपने संबोधन में कहा कि बदलते परिवेश में तकनीकी की सहायता से अपने कौशल को विकसित कर सकते हैं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo अंगद प्रसाद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि कैरियर सिर्फ एक नौकरी से कहीं अधिक है यह एक दीर्घकालीन खोज है जो व्यक्तिगत संतुष्टि वित्तीय स्थिरता और उद्देश्य की भावना प्रदान कर सकती है। सेमिनार कार्यक्रम आयोजन कर्ता के रूप में श्री बृजेश गुप्ता एवं श्री सुधेश सौरभ ने क्रमशः सभी आगंतुकों को आभार व्यक्त किया तथा श्री सौरभ ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र जीवन में सरकार द्वारा एवं विश्वविद्यालय द्वारा नई-नई शिक्षण तकनीकियों के माध्यम से युवा वर्ग को सही दिशा प्रदान कर रहा है कार्यक्रम का संचालन श्री बृजेश गुप्ता द्वारा संपन्न कराया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।