Azamgarh news:बांस बांधने से रोकने पर मार पीट कर किया घायल,जीयनपुर कोतवाली के अलियाबाद कटाई का मामला
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत आलियाबाद कटाई गांव के रहने वाली बादामी देवी पत्नी लालसा यादव ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उन्हीं के पड़ोसी राजेंद्र यादव पुत्र बैजनाथ यादव 15 अप्रैल 2023 को समय 4:00 बजे बांस बाधने लगे जिसको मना करने के बाद वह हमें मारने लगे शोर मचाने पर हमारे पति लालसा यादव आए लेकिन उनको भी मारकर इन लोगों ने घायल कर दिया जिसमें इस समय मेरे पति का इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में हो रहा है बादामी देवी ने आरोप लगाया कि यह लोग हमको हर समय जान मारने की धमकी देते रहते हैं पुलिस ने उनके तहरीर पर धारा 323, 504, 506 का मुकदमा दर्ज कर लिया है