Azamgarh news:विद्यालय खुलने के पूर्व ही चोरों ने दिखाया जोर,ताला तोड़ उठा ले गए अनाज व अन्य कीमती सामान
आजमगढ़।निजामाबाद थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंधुवई में बीती रात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर गेहूं चावल बर्तन व अन्य कीमती सामान उठा ले गए lजानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात प्राथमिक विद्यालय गंधुवई के दरवाजे का ताला तोड़कर हाल में रखा तीन बोरी चावल खाने के लिए बच्चों की थाली टेबल बेंच इत्यादि उठा ले गए विद्यालय परिसर के रखे अंदर रखे सामान को भी क्षत-विक्षत कर दिया मामले की जानकारी सुबह विद्यालय खुलने के बाद हुई जिस के संबंध में प्रधानाध्यापक नागेंद्र ने लिखित शिकायत फरिहा चौकी इंचार्ज सुल्तान सिंह को दिया और कार्यवाही की मांग की प्रधानाध्यापक ने बताया कि इससे पूर्व में भी कई बार विद्यालय परिसर के अंदर चोरी हो चुकी है हौसला बंद चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैंl