पाइप लाइन बिछने के बाद घाघरा नदी पर बना दत्तहा पम्प कैनाल से किसानो के खेत की होगी सिंचाई*
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी
*रेवती(बलिया)।* स्थानीय ब्लाक के टीएस बंधा के पास बन रहे दत्तहा पम्प कैनाल से एक दर्जन गांव के किसानो की खेती में सिंचाई का काम अब घाघरा नदी का जल करेंगा।पम्प,विद्युत आदि का काफी कार्य हो चुका है।केवल पाइप लाइन बिछाना है।काम कर रहे अधिकारी बताते है कि खेतो में लगे फसल जैसे ही कट जाएगे उसके बाद पाइप कार्य का काम शुरु कर दिया जाएगा।तटवर्ती इलाके के लोग बताते है कि करीब एक दशक पूर्व सपा सरकार के कार्यकाल में यह प्रस्तावित हुआ था।तब तक सरकार बदल गयी और यह कार्य केवल फाइल में कैद हो गया।बीते वर्ष सरकार से धन मिलने के बाद काम की शुरुआत हुई।एक वर्ष में भवन आदि का काम पूर्ण होने के साथ ही सरयू नदी में मशीन सेट करने के लिए ब्रूज डाल दिया गया है।करीब 40 करोड़ की योजना से आस – पास के 14 गांव के किसाने के खेतो की सिंचाई का लक्ष्य है।