मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के प्रकाश हास्पिटल मे निशुल्क स्वस्थ्य सिविर का आयोजन

रिपोर्ट:शिवम सिंह

मार्टिनगंज/आजमगढ़:मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के फुलेश अहमद बक्सपूर मे स्थित प्रकाश हास्पिटल पर शान्ती सेवा ट्रस्ट द्वारा भारत रत्न डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वास्थ्य सेवा सिविर का आयोजन हुआ जिसमें 282 लोगों ने अपने दांत व आंख की जांच कराकर निःशुल्क दवा ले कर लाभ उठाया जहा नेत्र विशेषज्ञ डॉ गोल्डन यादव ने बताया कि आज हमारे यहां निःशुल्क चिकित्सा शिविर मे क्षेत्र के 373 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 282 लोगों ने नि शूल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया वहीं प्रकाश हास्पिटल के मैनेजर संशाक सेखर मिश्र ने कहा कि आज अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर गरीब असहाय लोग जो पैसे के अभाव मे अपना इलाज नहीं करवा पाते है ऐसे लोगों के लिए हमारे संस्थान द्वारा निशुल्क इलाज हर माह चिकित्सा शिविर के माध्यम से आखो व दांतों के विशेषज्ञ व कुशल डाक्टरो के द्वारा आधूनिक मशीनों से जांच कर फ्री इलाज किया जाता है

 

 

जिन भी लोगों को निशूल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लेना हो वह हमारे हास्पिटल के नम्बर 6392809375 पर फोन कर अपना नाम पता व समस्या बताकर नम्बर लगवा सकते हैं सिविर का लाभ लेने के लिए अधार कार्ड लाना जरूरी होगा वहीं प्रकाश हास्पिटल प्रबंधक किष्ण कान्त मिश्र ने कहा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर हमारे लिए पूजनीय है जिन्होंने हमेशा गरीबों पिछड़ों व असहायो के मदत के लिए लड़ाई लडी जिनसे प्रेरणा लेकर हमारा सान्ती सेवा संस्थान उनके जन्मदिन के अवसर पर गरीबों व असहायो के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है और यह हर माह मे एक दिन सिविर लगता रहेगा जिसमे जर्मनी से आई मशीनों द्वारा जांच कर इलाज किया जाता है इस अवसर पर डेन्टल विशेषज्ञ डा अनुराग,पर्दूम्न मिश्रा,डा सतिस त्रिपाठी, संदीप यादव,शरद यादव,शसांक मिश्रा,पवन यादव,अमीत यादव,सपना गूप्ता, सिवानी मिश्रा, डाक्टर अनिता बिस्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button