Azamgarh news:चौहान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने श्याम सुंदर चौहान
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ़:अखिल भारतीय चौहान महासभा का वार्षिक अधिवेशन गुरुवार को रोडवेज स्थित साई होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर मार्ल्यापण कर हुआ। पूर्व समीक्षाअधिकारी ओपी सिंह चौहान की देखरेख में श्याम सुंदर चौहान को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। कहा कि शिक्षा से ही समाज का उत्थान हो सकता है। विकास के लिए हम सभी को अपने समाज के बच्चों को शिक्षित करना होगा। श्यामसुंदर चौहान ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। सभी लोग एकजुट होकर रहे। समाज के जो लोग अच्छे हैं वह सब का सहयोग करें। इस अवसर मूलचंद्र चौहान,ओपीचौहान, मुन्ना चौहान, इंद्रेश चौहान,मुसाफिर चौहान, बैजनाथ चौहान,केपी चौहान, जयसिंह राजपूत, गंगा,सीमा, अनिल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।