बच्चों के विवाद में जमकर चले लाठी डंडे एक पक्ष से लगभग आधा दर्जन लोग हुए घायल,हालातनाजुक देख डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय किया रिफर
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पिपरा दुलिया वर गांव में मंगलवार को अपराहन4:00 बजे के आस पास बच्चों के विवाद में जमकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमे खूब लाठी डंडे व धारदार हथियार चले इस मार मे एक पक्ष से लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए।
पीड़ित पछ का आरोप है कि विपछ द्वारा एक 6 वर्षीय बालक के ऊपर साइकिल चढाकर उसका पैर भी तोड़ने का प्रयास किया गया।जिससे एक 6 वर्षीय बालक का पैर भी काफी चोट आगई है। पीड़ित पक्ष नेआपोप लगाते हुए गांव के ही कृष्णानीरज गब्बर जय हिंद वह महिलाओं सहितलगभग एक दर्जन को नाम जद किया करते हुए थाना मे प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
इस संबंध में पीड़ित पक्ष की तरफ से किशन वह कारण अर्जुन पुत्र भूखनवीअनुज पुत्र किशनतथा हिना पुत्री भूखन सोमारी देवी पत्नी भूखनआदि लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों को बिलरियागंज थाना पुलिस द्वारा मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हालात गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी। बिलरियागंज पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही थी इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।