Azamgarh news:हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ईद का पर्व और अकीदत के साथ पड़ी गई ईदगाह में ईद की नमाज
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ़:बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सभी ईद गाहों में पूरे अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई इसी कड़ी में स्थानीय बाजार के पुराने चौक पर स्थित ईदगाह में ईद की नमाज प्रातः काल 6:30 अदा की गई जिसे मौलाना ताहिर मदनी ने पढ़ाया इस मौके पर लगभग 8 से 9000 नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की होगी ईदगाह में संचालक द्वारा बार-बार अनाउंसमेंट किया जा रहा था कि आप लोग ईदगाह के अंदर आ जाएं ताकि पीछे से आने वालों को नमाज पढ़ने का भी मौका मिल सके और रोड जाम न हो सके तथा रोड पर आप लोग नमाज ना पड़े क्योंकि रोड पर नमाज पढ़ेंगे तो कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है इसलिए सभी नमाजी ईदगाह के अंदर जाकर ईद की नमाज अदा किए।इस मौके पर मौलाना ताहिर मदनी ने बताया कि जिस तरह से हम 1 महीने का रोजा रखे भूखे प्यासे रहकर अल्लाह को याद किए उनसे अपने गुनाहों की माफी मांगे तथा अपने हक के लिए दुआ किए और देश में अमन चैन शांति के लिए दुआ किए उसी तरह से साल का 12 महीना मस्जिदों में पांचों वक्त आप लोग नमाज पढ़ेंगे और अमन चैन शांति के लिए अल्लाह से दुआ करिएगा इस मौके पर सीओ सगड़ी एसडीएम सगड़ी तथा थानाध्यक्ष बिलरियागंज मै फोर्स के साथ मौजूद रहे वॉलिंटियर के रूप में गोरख प्रसाद गुप्ता वीरेंद्र विश्वकर्मा राम विजय यादव रामाश्रय मोदनवाल सहित तमाम वॉलिंटियर अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए भीड़ में फंसने वाली एंबुलेंस को रास्ता दिलाते रहे तथा मरीजों को आसानी से निकालते रहे लोग आपस में लड़ाई झगड़ा ना करें इसके लिए मानवता पूर्वक एक दूसरे को समझा बुझाकर शांत करते रहे।