भदोही के ऋषभ ने लहराया यूपीएससी परीक्षा में परचम

स्कूल संचालक का बेटा बना अफसर, हासिल की 363वीं रैंक

 

अशरफ संजरी की रिपोर्ट

भदोही। गोपीगंज यूपीएससी की परीक्षा में जिले के लाल ने कमाल कर दिया है। ज्ञानपुर के कुसौली निवासी ऋषभ भट्ठ ने परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद को गौरवा​न्वित किया है। उसे सामान्य वर्ग में 363वीं रैंक मिली है। खबर मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवार वालों ने एक दूसरे को मिठाई ​खिलाकर खुशी का इहजार किया।
बता दें कि गोपीगंज से सटे कुसौली निवासी विनोद भट्ठ निजी स्कूल का संचालन करते हैं। दो बेटों में बड़े ऋषभ ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा को क्लीयर कर लिया। ऋषभ की शुरूआती ​शिक्षा गोपीगंज के सेंट थॉमस विद्यालय से हुई। इंटरमीडिएट के बाद उच्च ​शिक्षा लखनऊ में किया। भोपाल एनआईटी से बीटेक करने के बाद वह यूपीएससी की तैयारी शुरू की। दो प्रयास में सफलता नहीं मिली, लेकिन उसने हार नहीं मानी।

Related Articles

Back to top button