कुशलगांव में बना लाखो रूपए की लागत से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम डिपो बना शो पीस
रिपोर्ट:शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़:मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत कुशलगांव स्थित दीदारगंज उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम डिपो बना शो पीस। लगभग बारह वर्ष पहले प्रदेश की समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव की सरकार के कार्य काल में दीदारगंज क्षेत्र के यात्रियों की यात्रा को सुगम बनानें के लिए कि लोगों को आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, वाराणसी,प्रयाग राज ,लखनऊ तथा दिल्ली की यात्रा करनें के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े उस समय सपा के दीदारगंज विधान सभा के विधायक आदिल शेख के भगीरथ प्रयासों से तब लगभग बासठ लाख रुपए की लागत से कुशलगांव में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम डिपो 2011में बनकर तैयार हुआ जिसका विधान सभा चुनाव 2012की अधिसूचना जारी होने से पहले सत्ताधारी समाज वादी पार्टी के विधायकों, मंत्री, तथा परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों, कर्मचारियों तथा
क्षेत्रिय गणमान्य लोगों की उपस्थिती में डिपो का उद्घाटन हुआ और आजमगढ़, मऊ, बलिया,वाराणसी,लखनऊ, प्रयाग राज, दिल्ली के लिए निगम की बस परिषर मेॅ खड़ी हुई और उनका परिचालन भी शुरु हुआ लेकिन चंद सप्ताह में ही सभी बस का संचालन बंद हो गया। अब डिपो परिषर बच्चों के कृकेट खेलने का मैदान बन गया है परिषर में बेसहारा पशु घुमते नजर आते हैं।विभाग मौन जनता परेशान,