शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में नवनिर्मित कोशलेश सदन, श्रीराम जानकी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी
बलिया। क्षेत्र के नगवा गांव स्थित नवनिर्मित कौशलेश सदन, श्रीराम जानकी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व गुरुवार की सुबह नवनिर्मित मंदिर से भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। जिसमें क्षेत्र के सैंकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए।कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर त्रिदण्डी स्वामी गंगा घाट पर पहुंची, जहां श्रीमद् जगदगुरु रामानुजाचार्य डॉ0 जयकांताचार्य जी महाराज ने विधि-विधान के साथ पूजन – अर्चन संपन्न कराया। गंगा घाट से कलश लेकर श्रद्धालुगण पुन: श्रीराम जानकी मंदिर पर पहुंचे। जहां मंत्रोचार के बीच कलश रखा गया। जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
मंदिर निर्माण कर्ता धीरेंद्र पाठक ने बताया कि 19 अप्रैल को नगर भ्रमण के साथ यज्ञ आरंभ होगा, 22 अप्रैल को मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी तथा 23 अप्रैल को हवन-पूजन के साथ पूर्णाहुति होगी।इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ0 गणेश कुमार पाठक, विमल पाठक, अजय पाठक, अभिषेक पाठक, जवाहर लाल पाठक, राधाकृष्ण पाठक, राकेश पाठक, रामकृष्ण तिवारी, अरुणेश पाठक, अजीत पाठक, अवध किशोर पाठक, गडल दुबे, लालू पाठक, हरिशंकर पाठक, सुनील पाठक आदि श्रद्धालुगण मौजूद रहे।