नेमा के टोला में हुई आगलगी की घटना में सात बीघा से अधिक क्षेत्रफल में खड़ी गेंहू की फसल नष्ट
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी
सिकंदरपुर(बलिया)थाना सिकंदरपुर अंतर्गत नेमा के टोला में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में आधा दर्जन के करीब किसानों की करीब सात बीघा क्षेत्रफल में खड़ी गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई।यदि गांव वालों ने ततपरता से आग पर काबू नही पाया होता तो क्षति काफी अधिक हुई होती।जानकारी के अनुसार नेमा के टोला गांव में सरकारी ट्यूबवेल के पास अज्ञात कारणों से आग लग गयी तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती चली गयी और किसान केशव यादव के खेत में पहुंच गई जिससे उसमे आग पकड़ लिया और खड़ी गेंहू की फसल धु धु कर जलने लगी।और तेज हवा बहने के कारण अगल बगल के खेतों में किसान राजेन्द्र यादव छोटेलाल यादव सुग्रीव यादव रामाश्रय यादव काशी यादव सहित करीब आधा दर्जन खेतो में भी आग पकड़ लिया आग लगने की सूचना जैसे ही गांव में पहुची कि ग्रामवासी झुंड के झुंड घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े।घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामवासियों ने अथक प्रयास कर करीब एक घंटे के बाद आग पर किसी प्रकार काबू पाया।
सूचना दिए जाने पर हल्का लेखपाल सचिन कुमार कुछ देर में मौके पर पहुची।और पीड़ित किसानों की सूची बना कर शासन से हर सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।