डॉ भीमराव अंबेडकर बालिका हाई स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा रिजल्ट देखकर खुशी से उछले छात्र
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील के अंतर्गत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बालिका हाई स्कूल कंजरा दिलशादपुर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा रिजल्ट देख रहे बच्चे खुशी से उछल पड़े हाई स्कूल में रिया श्रीवास्तव 534 अनुष्का यादव 511 व ओम श्रीवास्तव ने505 अंक प्राप्त किया तथा सभी बच्चे अच्छे नंबरों से पास होकर अपना अपने परिवार व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया l तो इंटर बायो ग्रुप में रूबी चौहान ने 399 अंक पाकर विद्यालय टॉप किया तो मठ ग्रुप में सृष्टि भारती ने 390 अंक अर्जित किया नीतू यादव ने 364 हासिल किया l विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों के सफल होने पर विद्यालय प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव ने सारे बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता पर बधाई दिया तो हाई स्कूल में पास होने वाले बच्चों को भी बधाई देते हुए और ज्यादा मेहनत करके इंटर में अच्छे से अच्छा नंबर लाने के लिए प्रोत्साहित किया l विद्यालय के प्रधानाचार्य रागिनी देवी ने बच्चों को बधाई देते हुए और अच्छा तैयारी करने और आगे बढ़ने को प्रेरित किया।