मार्ग दुर्घटना में दो घायल, एक की हालत गंभीर
रिपोर्ट:कमल कांत शुक्ला
महराजगंज /आजमगढ़:रविवार की दोपहर लगभग दो बजे महुला गढ़वल बांध पर नौबरार त्रिपुरारपुर आयमा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं दूसरा बाइक सवार दुर्घटना के बाद मौके से बाइक सहित फरार हो गया।
संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थानान्तर्गत तेजपुर गांव निवासी राम कपिल निषाद पुत्र हरिराम निषाद अपने साले मोनू निषाद ग्राम रापतपुर थाना बेलघाट, जनपद गोरखपुर के साथ बाइक द्वारा 10 वर्षीय भतीजे को लेकर हैदराबाद गांव निवासी रिश्तेदार भालचंद्र निषाद के घर शादी में सम्मिलित होने के लिए जा रहा था । बाइक मोनू चल रहा था । महुला गढ़वल बन्धे पर नौबरार त्रिपुरारपुर आयमां के पास पहुंचा था तभी सामने से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई । दुर्घटना में स्वयं रामकपिल (40) व भतीजा (10) गंभीर रूप से घायल हो गए तथा बाइक चालक मोनू को हल्की चोटें आई । घायलों को स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया वही दूसरा बाइक चालक मौके से बाइक सहित फरार हो गया ।