Azamgarh news:सातवीं की छात्रा से छेड़खानी के दो आरोपियों को जीयनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर निवासी सातवीं की छात्रा के साथ जबरन छेड़खानी करने के दो आरोपियों को जीयनपुर पुलिस ने जीयनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार ,जानकारी के अनुसार गुरुवार को जीयनपुर कोतवाली पर आलमपुर निवासी प्रमिला पत्नी चंद्रजीत में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार की रात्रि 12:30 बजे 13 वर्षीय पुत्री जो कक्षा सातवीं की छात्रा है घर से हिसाब करने के लिए निकली गांव के संदीप पुत्र इंद्रजीत रामजन्म पुत्र चंद्रधारी ने जबरन उसे घसीट कर अंधेरे में ले गए और उसके कपड़े फाड़ दिए व उसके थप्पड़ मारा जिसके उपरांत उसकी पुत्री के चिल्लाने की आवाज सुनकर माता व उसके दो पुत्र पहुंच गए परिजनों ने 112 नंबर पुलिस को सूचित किया। गुरुवार की सुबह थाने पर पहुंची महिला की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने दोनों आरोपियों पर लैंगिक अपराध से बालक संरक्षण अधिनियम 7 / 8 व छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत के उपरांत जीयनपुर एसएसआई देवेंद्र कुमार सिंह आरोपियों की तलाश में जुट गए थे मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को शुक्रवार को मुबारकपुर तिराहे से 12:30 गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के उपरांत जेल भेज दिया।