सहजन तोड़ते समय अचानक नीचे गिरा युवक
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
दोकटी (बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के श्रीपतिपुर गांव निवासी एक युवक सहजन तोड़ते समय हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे तत्काल निजी चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही दफन कर दिया। इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 7 बजे रोजा अली 18 वर्ष पुत्र अकबर अली अपने दरवाजे के बगल में सहजन के पेड़ से सहजन तोड़ने के लिए टेंट का लोहे का पाइप लेकर चढ़ा था। इसी बीच वह असंतुलित होकर पाइप के साथ गिरा तो पाइप एचटी लाइन के संपर्क में आ गया जिससे वह नीचे गिरकर छटपटाने लगा। आनन-फानन में परिजनों ने उसे निजी चिकित्सक के यहां ले गये जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन उसे घर लाकर पुलिस को सूचना दिए बिना दफन कर दिया। युवक दो भाइयों मंे छोटा था। इस विषय मे पूछने पर एसओ दोकटी मदन पटेल ने बताया कि परिजन कोई सूचना या तहरीर नही दिए जिससे आगे की कार्यवाई नही की जा सकी।