Azamgarh news:कबाड़ी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग,लाखो का हुआ नुकसान
आजमगढ़ lनिजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा बाजार के मोहम्मदपुर रोड पर मनोज प्रजापति पुत्र महादेव देव लगभग 25 वर्षों से कबाड़ा का व्यवसाय करते हैं।इनका व्यवसाय बड़े अस्तर पर है।छोटे व्यापारियों का भी माल खरीदते हैं। आज शुक्रवार को भोर में लगभग 5:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में कबाड़े में आग लग गईजिससे कई लाख का नुकसान हुआ। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है।तत्काल मौके पर फरिहा पुलिस चौकी के सिपाहियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का कार्य किया ।लगभग 1 घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी थी।चौकी इंचार्ज फरिहा सुल्तान सिंह से पूछने पर पता चला कि अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं पड़ा है ,प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्यवाही की जाएगी l