हाई टेशन बिजली के चपेट में आने से एक मजदूर गम्भीर रूप से झुलसा
रिपोर्ट संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) कोतवाली अन्तर्गत महाबीर अखाड़ा शुक्रवार को लगभग 10 बजे कार्य करते वक्त हाई टेंशन बिजली की चपेट में आने से एक मजदूर गम्भीर रूप से झुलस गया उसे तत्काल रसड़ा अस्पताल लाया गया। बताते हैं कि सुजीत (30) पुत्र अंजनी निवासी महाबीर अखाड़ा रसड़ा अपने घर के बगल में दो मंजीला मकान में सटरिंग का कार्य कर रहा था कि पास के गुजर रहा हाई टेंशन बिजली के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया जिसे उसे आनन फानन में रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत देख डाक्टरों ने रेफर कर दिया।