आजमगढ़ के बिलरियागंज के शराब माफिया की एसपी ने फिर खोली हिस्ट्रीशीट
रिपोर्टर;रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने मंगलवार को अवैध जहरीली शराब तस्करी व बिक्री में शामिल अभियुक्त छोटू उर्फ शिवम सिंह पुत्र अरूण सिंह निवासी कोडिहार थाना बिलरियागंज आजमगढ़ की आपराधिक संलिप्तता के दृष्टिगत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली है।अभियुक्त द्वारा वर्ष 2018 में अपने घर में अवैध शराब की पैकिंग करने के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 5 ड्रम में 1,000 लीटर अपमिश्रित देशी शराब (मिथाईल एल्कोहल), 80 पेटी में कुल 36,00 शीशी अवैध शराब, एक मारुती अल्टो कार बिना नम्बर जिसमें 10 पेटी में 450 शीशी अवैध शराब, 1,000 खाली प्लास्टिक की शीशीया, 1,000 ढक्कन, 58 पत्ता रैपर लैला ब्राण्ड व बाम्बे विस्की, बारकोड स्टीकर, एक लीटर कैरामल(शराब को रंग देने वाला केमिकल), तमंचा- कारतूस 315 बोर रखा था जिसे पुलिस द्वारा बरामदगी की गई थी।जिसमें अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में गुंडा व गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। उपरोक्त अपराधों में संलिप्तता के दृष्टिगत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गयी है।