आजमगढ़ में दो सगी बहने एक ही युवक को बता रहीं हैं खुद का पति, तो असली पति कौन,वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Report:Mohammad Ashad

It is often seen in films when two sisters go to any extent to marry the same young man, there are some stories when one sister dyed her hands with the other’s blood to get a young man. Then it becomes more complicated when after the death of the young man, his two wives come to the fore. Then it becomes very difficult to decide who is the real wife.फिल्मों में तो ऐसा अक्सर देखा होगा जब एक ही युवक से शादी करने के लिए दो बहनें किसी भी हद से गुजर जाती हैं, कुछ किस्से ऐसे भी हैं जब एक युवक को पाने को एक बहन ने दूसरी के खून से अपने हाथ रंग दिए।मामला तब और पेचीदा हो जाता है जब युवक की मौत के बाद उसकी दो-दो पत्नी सामने आ जाती है। तब बहुत मुश्किल हो जाता है ये तय करना कि असली पत्नी कौन है।रुपहले पर्दे पर इस तरह की कहानी का वाकया असल जिंदगी में भी सामने आया है। यूपी के आजमगढ़ जिले के एक गांव में एक युवक की मौत के बाद दो सगी बहनें खुद को वारिस साबित करने के लिए पत्नी होने का दावा कर रही हैं। तीन दिनों से मामले को लेकर पंचायत हो रही है लेकिन फैसला नहीं हो पा रहा है।रुपहले पर्दे पर इस तरह की कहानी का वाकया असल जिंदगी में भी सामने आया है। यूपी के आजमगढ़ जिले के एक गांव में एक युवक की मौत के बाद दो सगी बहनें खुद को वारिस साबित करने के लिए पत्नी होने का दावा कर रही हैं। तीन दिनों से मामले को लेकर पंचायत हो रही है लेकिन फैसला नहीं हो पा रहा है,आजमगढ़ जिले के तहबरपुर ब्लॉक क्षेत्र के भोर्रा गांव में भोर्रा गांव निवासी रामजीत यादव की शादी कल्पना यादव नाम की महिला के साथ हुई थी। शादी के कई साल बाद भी कल्पना गर्भवती नहीं हुई तो रामजीत को अपना वंश चलाने की चिंता होने लगी। जिस पर वह अपनी पत्नी कल्पना की रजामंदी से उसकी छोटी बहन पार्वती को भी अपने साथ पत्नी के रूप में रख लिया। जिससे एक पुत्र भी है। रामजीत अपनी पहली पत्नी व साथ रखे उसकी बहन को लेकर महाराष्ट्र के पुणे शहर में रहता था। लगभग डेढ़ साल पूर्व रामजीत की मौत हो गई। जिस पर मृतक रामजीत के छोटे भाई कन्हैया ने उसकी संपत्ति पहली पत्नी कल्पना के नाम करवाने का निर्णय लिया।Ramjit Yadav, a resident of Bhorra village in Tehbarpur block area of ​​Azamgarh district, was married to a woman named Kalpana Yadav. Even after many years of marriage, when Kalpana did not become pregnant, Ramjit started worrying about running his dynasty. On which, with the consent of his wife Kalpana, he also kept his younger sister Parvati as his wife. From whom there is also a son. Ramjit lived in Pune city of Maharashtra with his first wife and her sister. Ramjit died about a year and a half ago. On which Kanhaiya, younger brother of deceased Ramjit, decided to get his property named after his first wife Kalpana.इस बात की जानकारी जब पार्वती को हुई तो वह अपने बच्चे के साथ भोर्रा गांव आ धमकी। पत्ति को लेकर दोनों बहनों में विवाद हो गया। पर्वती का कहना है कि रामजीत से उसका एक बच्चा है, ऐसे में संपत्ति उसे मिलनी चाहिए। वहीं कल्पना पहली पत्नी होने के नाते संपत्ति पर खुद का दावा कर रही है। दो सगी बहनों के बीच विवाद को लेकर रामजीत के भाई कन्हैया ने हाईकोर्ट में केस कर दिया।हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को दो माह के अंदर मामले का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट के निर्देश पर एडीओ पंचायत, दो सेक्रेटरी व आठ गांव के प्रधानों की एक टीम बनी। टीम तीन दिनों से मामले के निस्तारण के गांव में खुली बैठक कर रही है लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है।On the instructions of the High Court, a team of ADO Panchayat, two secretaries and eight village heads was formed. The team has been holding an open meeting in the village for three days to settle the matter, but no decision has been taken so far.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button